Page Loader
रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री मोदी के 3D सेल्फी बूथ पर करोड़ों रुपये खर्च, कांग्रेस ने घेरा
रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3D सेल्फी बूथ पर कांग्रेस ने घेरा (तस्वीर: एक्स/@3vires)

रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री मोदी के 3D सेल्फी बूथ पर करोड़ों रुपये खर्च, कांग्रेस ने घेरा

लेखन गजेंद्र
Dec 26, 2023
05:13 pm

क्या है खबर?

रेलवे स्टेशनों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3D सेल्फी बूथों के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो रहे हैं। इसका खुलासा सूचना का अधिकार (RTI) के तहत हुआ है। अमरावती के रहने वाले अजय वासुदेव बोस ने मध्य रेलवे से प्रधानमंत्री के सेल्फी बूथ या सेल्फी प्वाइंट के विषय में जानकारी मांगी थी। यह RTI कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर साझा कर प्रधानमंत्री को घेरा है। उन्होंने इसे करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग बताया।

खुलासा

हर सेल्फी बूथ पर कितना हो रहा खर्च?

RTI जवाब के मुताबिक, मुंबई, पुणे, भुसावल, नागपुर और सोलापुर रेलवे डिवीजन में 5-5 अस्थायी और 4-4 स्थायी सेल्फी बूथ लगे हैं। A श्रेणी के स्टेशन पर एक अस्थायी सेल्फी बूथ के लिए 1.25 लाख रुपये और C श्रेणी के स्टेशन पर एक स्थायी सेल्फी बूथ के लिए 6.25 लाख रुपये तय हैं। सेल्फी बूथों पर कुल खर्च 1.60 करोड़ रुपये से अधिक है। यात्री सेल्फी बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी की छवि संग फोटो ले सकते हैं।

निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, 'मोदी सरकार द्वारा आत्ममुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं! रेलवे स्टेशनों पर मोदीजी के 3D सेल्फी पॉइंट स्थापित करके करदाताओं के पैसे की पूरी तरह से बर्बादी। इससे पहले, सशस्त्र बलों को मोदीजी के प्रमुख कट-आउट के साथ 822 ऐसे सेल्फी-प्वाइंट स्थापित करने का आदेश देकर हमारे बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक उपयोग किया गया था।'

ट्विटर पोस्ट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साझा किया RTI