
प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या दौरा आज, नए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 जनवरी) अयोध्या में 22 जनवरी को बहुप्रतिक्षित राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले नए हवाई अड्डे के साथ-साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए पूरे शहर को फूलों से सजाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या दौरे पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट किया, 'भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए सरकार कृतसंकल्प है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'इसी दिशा में नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही मुझे कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा।'
ट्विटर पोस्ट
अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां
#WATCH | Folk artists perform in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) December 30, 2023
PM Narendra Modi will visit Ayodhya today and he will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat… pic.twitter.com/7vXfJITcds
अयोध्या
प्रधानमंत्री महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।
नवनिर्मित हवाई अड्डे के टर्मिनल का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है, जिसे प्रतिवर्ष 10 लाख यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यहां 6 जनवरी से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ानें शुरू होंगी और राम मंदिर के दर्शन के लिए यहां काफी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।
रेलवे स्टेशन
240 करोड़ की लागत से अध्योया रेलवे स्टेशन का हुआ पुनर्विकास
अयोध्या रेलवे स्टेशन को 240 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। नई 3 मंजिला इमारत लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा से सुसज्जित है।
PTI को एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन को राम मंदिर और रामायण की थीम पर डिजाइन किया गया है। इसकी ऊपरी संरचना एक 'मुकुट' जैसी दिखती है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर एक धनुष बना है, जो भगवान राम के साथ अयोध्या के जुड़ाव को दिखाता है।
मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 6 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह 6 वंदे भारत एक्सप्रेस और 2 नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री एक रोड शो करेंगे और अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसका उद्धघाटन दोपहर करीब 12.30 बजे किया जाएगा।
वह एक सार्वजनिक जनसभा में भी भाग लेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
योगी
अयोध्या एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री का करेंगे स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का निरीक्षण किया।
वह शनिवार सुबह करीब 9:50 बजे प्रधानमंत्री के अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री आज अध्योया और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें 4 नई सड़कें, एक मेडिकल कॉलेज, अयोध्या बाईपास, एक कूड़ा निस्तारण प्लांट, 5 पार्किंग और अन्य वाणिज्यिक सेवाएं शामिल हैं।