चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक दौरा, बेंगलुरू मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन
कर्नाटक में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मार्च को राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वो बेंगलुरू में कादुगोडी (व्हाइटफील्ड) से कृष्णराजपुर तक की मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद मेट्रो की सवारी का आनंद लेंगे। बेंगलुरु मेट्रो फेज 2 के तहत 13.71 किलोमीटर की मेट्रो लाइन करीब 4,250 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। कृष्णराजपुर-व्हाइटफील्ड लाइन से यात्रा का समय 24 मिनट हो जाएगा, जो सड़क मार्ग से डेढ़ घंटे का है।
कांग्रेस का सवाल- अधूरे काम के बीच उद्घाटन क्यों
मोदी के मेट्रो लाइन के उद्घाटन करने पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया है कि बैयपनहल्ली और कृष्णराजपुर के बीच प्रमुख खंड पर अधूरे काम के बावजूद वह लाइन का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SMSIMSR) का उद्घाटन करने चिक्काबल्लापुर भी जाएंगे। यह श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय द्वारा सभी को चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल के लिए पूरी तरह से निशुल्क शुरू किया गया है।