
प्रधानमंत्री मोदी 11 मार्च को जाएंगे मॉरीशस, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च से मॉरीशस के 2 दिवसीय राजकीय दौरे पर जाएंगे। वह द्वीपीय देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस कार्यक्रम में भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी भाग लेगी।
यह यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी को दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण बताया है।
मुलाकात
मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दौरे पर मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ विचार-विमर्श करेंगे। वह देश के महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कई अन्य बैठकें भी करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2015 में मॉरीशस का दौरा किया था।
पिछले महीने रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा था कि ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी करना सौभाग्य की बात है।
संबंध
कैसे रहे हैं भारत और मॉरीशस के संबंध
मॉरीशस भारत के कूटनीतिक जुड़ाव का मुख्य केंद्र रहा है, खास तौर पर अगालेगा द्वीप के मामले में, जो मुख्य द्वीप से 1,100 किलोमीटर (684 मील) दूर एक सुदूर क्षेत्र है।
भारत ने द्वीप की हवाई पट्टी को उन्नत करने में सहायता की है, जिससे इसकी नौसेना को P-8I टोही विमान संचालित करने की अनुमति मिली है।
इससे हिंद महासागर में इसकी रणनीतिक उपस्थिति बढ़ी है और चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला किया जा सका है।