
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बाद बदली लक्षद्वीप में पर्यटन की तस्वीर, बढ़ी पर्यटकों की संख्या
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद लक्षद्वीप में पर्यटन की तस्वीर बदल गई है।
केंद्र शासित प्रदेश के पर्टयन अधिकारी इम्तियाज मोहम्मद टीबी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का बहुत असर पड़ा है और अब बहुत लोग यहां आने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि न सिर्फ देश के बल्कि दुनियाभर के लोग पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में लक्षद्वीप दौरे पर गए थे।
योजना
क्रूज शिप कंपनियों को दिया जाएगा प्रोत्साहन
पर्यटन विभाग की आगामी योजना के बारे में पूछे जाने पर इम्तियाज ने बताया कि यहां क्रूज शिप कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, वहीं कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उड़ानों की संंख्या बढ़ेगी, पर्यटकों का आगमन भी बढ़ता जाएगा।
यहां आए एक पर्यटक ने बताया कि पहले लक्षद्वीप को लेकर उनके मन में कई भ्रम थे, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के बाद लगा कि यहां आना संभव है।
योजना
नया हवाई अड्डा बनाने की है योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की कई तस्वीरें साझा की थी। इसके बाद लोगों में इस द्वीप को लेकर दिलचस्पी बढ़ी और यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया।
ऐसी भी खबरें हैं कि सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप पर नया हवाई अड्डा बनाने की तैयारी कर रही है। इस हवाई अड्डे के जरिए आम नागरिक भी यात्रा कर सकेंगे और सैन्य विमानों को भी संचालित किया जा सकेगा।