प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा, कहा- हमला करके कर दी बड़ी गलती, चुकानी पड़ेगी कीमत
जैश-ए-मोहम्मद के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं। घटना से पूरा देश गुस्से में है और सरकार से पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। घटना पर मीडिया को दिए बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी भावना का समर्थन करते हुए देश को भरोसा दिया कि पाकिस्तान और आतंकियों से इस हमले का बदला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई है।
'देश की भावना मैं समझ सकता हूं'
प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और दुख की इस घड़ी में उनकी और हर भारतीय की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। मोदी ने आगे कहा, "इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं भलीभांती समझ पा रहा हूं। इस समय देश में जो कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो स्वाभाविक हैं।"
सुरक्षाबलों को दी पूरी छूट
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताया कि सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षाबलों के शौर्य और बहादुरी पर पूरा भरोसा है। मोदी ने लोगों से भी आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में योगदान देने की अपील करते हुए कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि देशभक्ति के रंग में रंगे लोग जरूरी जानकारियां एजेंसियों तक पहुंचाएंगे, ताकि आतंक को कुचलने की लड़ाई तेज हो सके।"
बड़ी गलती कर चुका है पाकिस्तान
आतंकियों और उनके आकाओं को चुनौती देते हुए मोदी ने कहा, "मैं आतंकी संगठन और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वह बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं और उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।" उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि हमले के पीछे जो भी ताकतें और गुनहगार हैं, उनको उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। विपक्ष से भी साथ देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह वक्त काफी संवेदनशील और भावुक है।
'आलोचना करने वालों का आदर करता हूं'
प्रधानमंत्री ने कहा, "जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं और आलोचना करने का उनका पूरा अधिकार है। लेकिन मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि वक्त काफी संवेदनशील और भावुक है।" मामले पर राजनीति न करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "देश एकजुट होकर हमले का सामना कर रहा है और पूरे देश का एक ही सुर है। यही विश्व में सुनाई देना चाहिए क्योंकि हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं।"
ख्वाब देखना छोड़ दे पाकिस्तान
प्रधानमंत्री ने अपने बयान में पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा, "पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर यह सोचता है कि वह ऐसी साजिशें रच कर भारत में अस्थिरता पैदा कर देगा, तो वह यह ख्वाब छोड़ दे, ऐसा नहीं होने वाला।" उन्होंने आगे कहा, "बड़े आर्थिक सकंट से गुजर रहे हमारे पड़ोसी को यह भी लगता है कि वह ऐसी तबाही करके भारत को बर्बाद कर सकता है, लेकिन ऐसा भी नहीं होने वाला है।"