Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में जनसभा को संबोधित किया, कही ये बड़ी बातें
नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में जनसभा को संबोधित किया (तस्वीर: एक्स/@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में जनसभा को संबोधित किया, कही ये बड़ी बातें

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2025
02:48 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में चेनाब ब्रिज और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चेनाब और अंजी ब्रिज कश्मीर के विकास में योगदान देंगे और इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इन परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी दिखाई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और पाकिस्तान को फिर चेतावनी दी। आइए, जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा।

भाषण

जम्मू-कश्मीर का जवान आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगा- मोदी

मोदी ने घाटी में आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का युवा अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है, इसी आतंकवाद ने घाटी में स्कूल जलाए, अस्पताल तबाह किए, जिसने कई पीढ़ियों को बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोग उठे हैं और इस बार जो ताकत दिखाई है, उसने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, दुनियाभर में आतंकवाद को खड़ा संदेश दिया है।

चेतावनी

पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत का कत्ल किया- मोदी

मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को याद कर कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया है, उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि आज 6 जून है और संयोग से ठीक एक महीने पहले, आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी।

अभियान

'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से डरेगा पाकिस्तान

मोदी ने आगे कहा, "अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर ऐसा वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर बन गईं।" पाकिस्तान ने अपना गुस्सा यहां के लोगों पर उतारा और स्कूल, मंदिर-मस्जिद को तबाह किया।

घोषणा

2 बॉर्डर बटालियन और महिला बटालियन बनाई जा रही है- मोदी

मोदी ने कहा, "कुछ दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होगी और बकरीद की उमंग भी दिख रही है, पहलगाम हमले से यह जोश कम होने वाला नहीं, अगर कोई बाधा आती है तो उसे मोदी का मुकाबला करना होगा।" उन्होंने कहा कि जिनके घर पाकिस्तानी बमबारी से नष्ट हुए हैं, उनको 2 लाख रुपये और आंशिक नुकसान वालों को 1 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर डिवीजन के लिए 2 बॉर्डर और 2 महिला बटालियन बनाए जा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

मोदी का भाषण