प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफों की नीलामी में एक करोड़ का बिका यह फोटो स्टैंड
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी के एक फोटो स्टैंड की एक करोड़ रुपये में नीलामी हुई है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजराती में लिखे संदेश वाला मोमेंटो और गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया चांदी का कलश भी एक-एक करोड़ रुपये में नीलाम हुए हैं।
इनमें से मोमेंटो की बेस कीमत महज 500 रुपये थी, जबकि कलश की बेस कीमत 18,000 रुपये थी।
साथ ही बछड़े को दूध पिला रही गाय की प्रतिकृति 51 लाख रुपये में नीलाम हुई।
नीलामी
इन तोहफों की हो रही नीलामी
इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी को पिछले छह महीनों में आधिकारिक दौरों पर मिले तोहफों की ई-नीलामी हो रही है।
14 सितंबर से शुरू हुई यह नीलामी 3 अक्तूबर तक चलेगी। इस दौरान कुल 2,772 चीजों की नीलामी होगी।
इन चीजों में प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की गई पगड़ियां, शॉल, जैकेट, उनके कई पोट्रेट और दूसरे तोहफे शामिल हैं। इन चीजों को फिलहाल नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में रखा गया है।
जानकारी
200 रुपये से 2.5 लाख रुपये है तोहफों की कीमत
नीलाम होेने वाली सभी तोहफों की बेस कीमत 200 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछली बार हुई नीलामी में कई तोहफों को उनकी बेस कीमत से कई गुना अधिक कीमतों पर नीलाम किया गया था।
बोली
केंद्रीय मंत्री ने लगाई पहली बोली
केंद्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस नीलामी में पहली बोली लगाई।
उन्होंने लकड़ी से बनी बैलगाड़ी की प्रतिकृति की 2,100 रुपये बोली लगाई।
इसकी बेस कीमत 1,000 रुपये है। अब यह 3 अक्तूबर को पता चलेगा कि मंत्री को यह प्रतिकृति मिल पाती है या नहीं।
अगर आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो www.pmmementos.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद की चीज की बोली लगा सकते हैं।
नीलामी
जनवरी में हुई थी पहली नीलामी
इस नीलामी से इकट्ठा होने वाली रकम को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान किया जाएगा।
नीलामी के लिए उपलब्ध कुल चीजों में से 576 शॉल, 964 अंगवस्त्र, 88 पगड़ी और कई जैकेट हैं।
पिछली बार जनवरी में ऐसी नीलामी हुई थी। इस नीलामी की प्रक्रिया 9 फरवरी को पूरी हो गई थी।
इतिहास में यह पहली बार था जब किसी प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी की गई थी। तोहफों में पगड़ी, शॉल, मूर्तियां और पारंपरिक वाद्य यंत्र शामिल थे।
नीलामी
पिछली बार बिके थे 1,800 से ज्यादा तोहफे
पिछली बार हुई नीलामी में प्रधानमंत्री मोदी को मिले 1,800 से ज्यादा तोहफे बेचे गए।
इनमें से कई तोहफे अपने बेस प्राइस से कई गुणा कीमत पर बिके। यह ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीकों से की गई थी।
इस नीलामी में उस पेंटिंग को पांच लाख रुपये में खरीदा गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया था।
इसके अलावा 4,000 रुपये बेस प्राइस वाली गौतम बुद्ध की प्रतिमा को सात लाख रुपये में नीलाम किया गया।
नीलामी
इन चीजों की लगी थी सबसे ज्यादा कीमत
सबसे महंगे नीलाम होने वाले तोहफों की बात की जाए तो 4,000 रुपये बेस प्राइस वाली लकड़ी से बनी अशोक स्तंभ की प्रतिकृति 13 लाख रुपये में नीलाम हुई थी।
इसके अलावा असम से प्रधानमंत्री मोदी को मिली होराई (असम का एक पारंपरिक प्रतीक) की नीलामी 12 लाख रुपये में हुई। इसका बेस प्राइस 2,000 रुपये रखा गया था।
वहीं भगवान शिव की प्रतिमा को 10 लाख रुपये में खरीदा गया, जिसका बेस प्राइस 5,000 रुपये था।