प्रधानमंत्री मोदी की मंत्रियों के साथ अहम बैठक, लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति पर चर्चा
लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अहम मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रेल राज्य मंत्री सुरेश अघाडी और कैबिनेट सचिव राजीब गौबा शामिल हुए। लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति के साथ-साथ उड़ानें और ट्रेनें शुरू करना बैठक का प्रमुख एजेंडा रहा।
3 मई को खत्म होगा लॉकडाउन
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 25 मार्च से राष्ट्रीय लॉकडाउन लगा हुआ है। इस लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होने वाला है और केंद्र सरकार आगे की रणनीति पर विचार कर रही है। गृह मंत्रालय की ओर से मिले संकेतों की मानें तो लॉकडाउन का आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन कम मामले वाले इलाकों में लॉकडाउन के नियमों में छूट दी जाएगी। हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा।
भारत में क्या है लॉकडाउन की स्थिति?
भारत में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 35,043 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,147 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8,889 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 10,498 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 459 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के ज्यादातर नए मामले शीर्ष पांच राज्यों से सामने आ रहे हैं।
क्या लॉकडाउन में ढील के लिए तैयार है भारत?
पिछले 15 दिनों में रेड जोन में आने वाले जिलों की संख्या 170 से घटकर 130 हो गई है। अधिकांश मामले शीर्ष 15 जिलों से सामने आए हैं। वहीं 284 जिले ऑरेंज जोन और 319 ग्रीन जोन में हैं। जिन जिलों में 21 दिन से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है उन्हें ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। इन जिलों में लॉकडाउन में बड़ी छूट दी जा सकती है।
इन आंकड़ों से भी मिलते हैं अच्छे संकेत
इसके अलावा संक्रमण फैलने की दर में भी कमी आई है। यहां लॉकडाउन से पहले मामले दोगुने होने में लगभग तीन दिन लग रहे थे, वहीं अब 11 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। इसी तरह कोरोना वायरस R0 भी 1.83 से घटकर 1.29 पर आ गया है। एक संक्रमित व्यक्ति अन्य कितने व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है, उसे R0 कहा जाता है। इसके अलावा टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर भी 4.5 प्रतिशत है।
लॉकडाउन के बाद 30 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ाने भरेंगे विमान
इस बीच भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) लॉकडाउन हटने के बाद की तैयारी कर रहा है और गुरूवार को उसने लॉकडाउन के बाद उड़ानों के शुरू होने पर गाइडलाइंस जारी की। इन गाइडलाइंस में कहा गया है कि व्यावसायिक उड़ानों पर लगी रोक हटने के बाद एयरपोर्ट चरणों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी देंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए एयरलाइंस को 30 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की इजाजत होगी।