Page Loader
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले प्रधानमंत्री मोदी 
कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले प्रधानमंत्री मोदी 

लेखन गजेंद्र
May 30, 2025
03:37 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में अपना दौरा पूरा कर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर शुभम की पत्नी और अन्य परिजनों से बात करते हुए कहा कि यह तो बस शुरुआत है, आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए परिवार से दोबारा मिलने की बात कही है।

मुलाकात

शुभम की पत्नी ने दी जानकारी

शुभम की पत्नी ने पत्रकारों को बताया, "प्रधानमंत्री मोदी ने हमसे परिवार के मुखिया की तरह बात की और पहलगाम आतंकी हमले को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने हमसे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने दोबारा मिलने की बात कही है।" शुभम के भाई ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात, बहुत ही भावुक क्षण था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

घटना

22 अप्रैल की घटना में गई थी शुभम की जान

शुभम की शादी 12 फरवरी को हुई थी, जिसके बाद वे अपनी पत्नी और 11 परिजनों के संग घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में मौज-मस्ती करते समय पाकिस्तानी आतंकवादियों ने वहां हमला कर दिया और 26 पुरुष पर्यटकों का धर्म पूछकर उनको गोली मार दी। इनमें शुभम भी शामिल थे, जिनकी घुड़सवारी करते समय सिर में गोली मारी गई। घटना के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था।

ट्विटर पोस्ट

शुभम की पत्नी ने मुलाकात की जानकारी दी