मन की बात: भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करार जवाब मिला- मोदी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में अपने विचार देश के सामने रखे।
आज के कार्यक्रम में उन्होंने लद्दाख में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा कि उनका शौर्य आज पूरा देश याद कर रहा है। पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है।
मन की बात
शहीद परिवारों का त्याग पूजनीय- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के रहने वाले शहीद जवान के पिता के शब्द कानों में गूंज रहे हैं। वो कह रहे थे कि देश की सेवा के लिए अपने पोतों को भी सेना में भेजूंगा। यह हर शहीद के परिवार का हौसला है। इन परिजनों का त्याग पूजनीय है।
उन्होंने कहा, "हमारा हर प्रयास इसी दिशा में होना चाहिए, जिससे देश की ताकत बढ़े, देश अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बने। यही हमारे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"
जानकारी
भारत को उचित जवाब देना भी आता है- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत पड़ोसी द्वारा उत्पन्न की गई चुनौतियों से भी निपट रहा है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर देखना और जरूरत पड़ने पर उचित जवाब देना भी जानता है।
मन की बात
एक साथ कई चुनौतियों से जूझ रहा है देश- मोदी
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले देश के पूर्वी छोर पर चक्रवाती तूफान अम्फान तो पश्चिमी छोर पर निसर्ग आया। कई राज्यों में किसान भाई-बहन टिड्डी दल के हमलों से परेशान है तो कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके थमने का नाम नहीं ले रहे।
उन्होंने कहा कि एक साथ इतनी और इस स्तर की आपदाएं बहुत कम देखने-सुनने को मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनौतियों से साल खराब नहीं होता।
मन की बात
"देश का लक्ष्य है आत्मनिर्भर भारत"
प्रधानमंत्री मोदी ने आज के कार्यक्रम में लोकल के लिए वोकल बनने की भी बात की।
उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी के बिना कोई भी मिशन पूरा नहीं हो सकता। इसलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में नागरिक के तौर पर सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है। आप लोकल खरीदेंगें, लोकल के लिए वोकल बनेंगे। यह एक तरह से देश सेवा है। देश का लक्ष्य है आत्मनिर्भर भारत।
मन की बात
लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
प्रधानमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन हटने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि अनलॉक के दौरान लॉकडाउन से ज्यादा सावधानी बरतनी है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप बाहर निकलते समय मास्क नहीं लगाते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते और दूसरी सावधानियां नहीं बरतते तो आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं।