प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, देहरादून-दिल्ली के बीच चलेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम से पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि वह उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा पाने के लिए तैयार है। उन्होंने उत्तराखंड की रेल पटरियों के 100 प्रसिद्ध विद्युतीकरण को भी सराहा। रेलवे के मुताबिक, ट्रेन 29 मई से नियमित रूप से चलेगी। पहले इसके 28 मई से चलने की संभावना जताई जा रही थी।
कितना होगा किराया?
उत्तराखंड में देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस करीब साढ़े 4 घंटे में 302 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी 6 दिन चलेगी। ट्रेन में AC चेयरकार का किराया 1,065 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1,890 रुपये होगा। ट्रेन में 8 कोच होंगे। ट्रेन देहरादून से सुबह 7ः00 बजे चलकर 11ः45 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, वहीं आनंद विहार से शाम 5ः20 बजे चलकर रात 10ः35 बजे देहरादून पहुंचेगी।