Page Loader
एयरो इंडिया: प्रधानमंत्री ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो का किया उद्घाटन, जानें अहम बातें
एशिया का सबसे बड़े एयरो शो है एयरो इंडिया

एयरो इंडिया: प्रधानमंत्री ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो का किया उद्घाटन, जानें अहम बातें

Feb 13, 2023
12:29 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एशिया के सबसे बड़े एयर शो 'एयरो इंडिया' के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस आयोजन में एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के लिए 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' परिकल्पना के तहत स्वदेशी उपकरणों के प्रदर्शन और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस आयोजन में 89 देशों की 809 रक्षा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

एयरो शो

98 देश ले रहे हैं एयरो इंडिया में हिस्सा 

बेंगलुरू के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर लगभग 35,000 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में आयोजित होने वाला यह एयरो इंडिया शो अब तक का सबसे बड़ा एयरो शो है। इसमें 98 देशों के भाग लेने की संभावना है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 32 देशों के रक्षा मंत्री, 29 देशों के वायुसेना प्रमुख और वैश्विक और भारतीय मूल उपकरण निर्माता कंपनियों (OEM) के 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) भी भाग ले रहे हैं।

बयान

भारत ने रक्षा के क्षेत्र में किया कायाकल्प- प्रधानमंत्री

एयर शो का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज भारत की संभावनाओं और सामर्थ्य का प्रमाण हमारी सफलताएं दे रही हैं। आकाश में गर्जना करते तेजस विमान मेक इन इंडिया की सफलता का प्रमाण हैं। 21वीं सदी का नया भारत अब न कोई मौका खोएगा और न ही अपनी मेहनत में कोई कसर छोड़ेगा।" प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत ने पिछले आठ वर्षों में रक्षा के क्षेत्र में कायाकल्प कर दिया है।

प्रदर्शनी

कौन सी कंपनियां होंगीं शामिल? 

एयरो इंडिया के प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, सफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) शामिल हैं। कोविड महामारी के बाद पहली बार इस भव्य कार्यक्रम में लगभग पांच लाख दर्शकों के वास्तविक रूप से शामिल होने की आशा जताई गई है।

उड़ान

वायुसेना प्रमुख ने भी भरी उड़ान 

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने उद्घाटन समारोह में गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व करते हुए लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। एयर शाे में वायुसेना के राफेल विमान के साथ-साथ एडवांस जनरेशन के मध्यम मल्टीरोल लड़ाकू विमान, HAL द्वारा विकसित स्वदेशी तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान और लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH) और ड्रोन शो भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

सम्मलेन

कल होगा रक्षा मंत्रियों का सम्मलेन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14 फरवरी को मित्र देशों के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इसका आयोजन रक्षा में 'संवर्द्धित संलग्नता के माध्यम से समृद्धि' के विषय पर किया जाएगा। एयरो इंडिया के दौरान रक्षा सचिव के स्तर पर भी कई द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए नए मार्ग तलाश कर मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।