प्रधानमंत्री मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें किराया
क्या है खबर?
केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन तिरुवनन्तपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। पहले इसे कन्नूर तक चलाने की योजना थी।
जनता के लिए ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल को कासरगोड-तिरुवनन्तपुरम मार्ग और 28 अप्रैल को तिरुवनन्तपुरम-कासरगोड मार्ग पर शुरू होगा।
ट्रेन तिरुवनन्तपुरम से सुबह 5ः20 बजे रवाना होगी और दोपहर 1ः25 बजे कासरगोड पहुंचेगी। यह कुल 9 जगह ठहरेगी और 11 जिलों को कवर करेगी।
उद्घाटन
क्या होगा किराया?
वंदे भारत एक्सप्रेस त्रिवेंद्रम सेंट्रल से कासरगोड तक की यात्रा 8 घंटे में पूरी करेगी, जिसकी कीमत एक्जीक्यूटिव क्लास में 2,880 रुपये होगी। यदि कोई यात्री भोजन का विकल्प नहीं चुनता है तो एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 2,465 रुपये का होगा।
ट्रेन का किराया 2,194 रुपये है और 434 रुपये केटरिंग चार्ज जोड़ा गया है। यह सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर हर दिन चलेगी।
ट्रेन तिरुवनन्तपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड को कवर करेगी।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi flags off the Thiruvananthapuram Central-Kasaragod Vande Bharat Express train from Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/zdqdmwNE3g
— ANI (@ANI) April 25, 2023