
प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के नए चांसलर फ्रेडरिक मर्ज को दी बधाई, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जर्मनी के नवनिर्वाचित चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हैं। वह भारत-जर्मनी सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें कि मर्ज ने संसद के निचले सदन में दूसरे दौर के मतदान में बहुमत हासिल किया था।
बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने मर्ज से क्या की बात?
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स के जरिए जर्मनी के नए चांसलर मर्ज से हुई बातचीत की जानकारी दी है।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।'
जीत
मर्ज ने इस तरह हासिल किया था बहुमत
बता दें कि मर्ज ने 6 मई को निचले सदन में हुए दूसरे चरण के मतदान में बहुमत हासिल किया था। उसके बाद उन्हें चांसलर चुना गया था।
मतदान में 630 सांसदों में से 325 ने मर्ज के पक्ष में मतदान किया था, जिससे उन्हें आवश्यक 316 की सीमा पार हो गई।
पहले दौर के मतदान में उन्हें केवल 310 सदस्यों ने ही वोट दिया था। इससे उनकी प्रतिष्ठा को बड़ा झटका लगा था।