
प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी का लंबी बीमारी के बाद निधन
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवती बेन का 55 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया।
डॉक्टरों के अनुसार, उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि भगवती बेन काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थीं।
जानकारी के अनुसार, भगवती बेन का अंतिम संस्कार आज शाम 05:00 बजे थलतेज श्मशान गृह में किया जाएगा।
जानकारी
पिछले कुछ दिनों से चल रहा था इलाज
भगवती बेन को ब्लड प्रेशर, किडनी, डायबिटीज से जुड़ी परेशानियों की वजह से पैरालिसिस हो गया था और उनके कई अंग काम नहीं कर रहे थे। इस वजह से पिछले कुछ समय से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था।
परिचय
अपने बेबाक़ अन्दाज़ के लिए जानें जाते हैं प्रहलाद मोदी
जहाँ एक तरफ़ नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, वहीं उनसे उम्र में दो साल छोटे भाई प्रहलाद मोदी अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं।
काफ़ी समय से प्रधानमंत्री मोदी अपने छोटे भाई से संपर्क में नहीं थे।
प्रहलाद मोदी ने कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 13 साल में उनकी और नरेंद्र मोदी की काफ़ी कम मुलाक़ात और बातचीत हुई है।
प्रहलाद मोदी अपने बेबाक़ अन्दाज़ के लिए जाने जाते हैं।
हीरा बेन
माँ से मिलने घर जाते हैं प्रधानमंत्री मोदी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रहलाद मोदी गुजरात में फ़ेयर प्राइस शॉप्स एंड केरोसिन होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं।
हाल ही में उन्होंने गुजरात सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन भी किया था।
दूसरी तरफ़ राजनीति में आने से काफ़ी समय पहले से ही नरेंद्र मोदी अपने परिवार से दूर हैं। इस वजह से उनका परिवार के कम सदस्यों से ही संपर्क बना हुआ है।
हालाँकि, समय-समय पर वो अपनी माँ हीरा बेन से मिलने के लिए घर जाते हैं।
रिश्तेदार
प्रधानमंत्री मोदी हैं छह भाई-बहन
प्रधानमंत्री मोदी पाँच भाई हैं। सबसे बड़े भाई सोमा मोदी, अमृत मोदी के बाद नरेंद्र मोदी हैं। नरेंद्र मोदी से छोटे प्रहलाद मोदी और पंकज मोदी हैं।
पाँच भाइयों के अलावा एक बहन वासंती बेन भी हैं।
नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बेन छोटे बेटे पंकज के साथ अहमदाबाद में रहती हैं। हाल ही में जब प्रधानमंत्री मोदी वोट डालने के लिए गुजरात गए थे, तब वो अपनी माँ हीरा बेन से भी मिलने गए थे।