प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान एक ही दिन करेंगे UN महासभा को संबोधित
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक ही दिन 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इस सबसे बड़ी बैठक को पहले प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे और इसके कुछ देर बाद इमरान अपना भाषण देंगे। खबरों के अनुसार, अपने भाषण में इमरान एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे पर अपना राग अलापते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास कर सकते हैं।
UN ने जारी की सूची
UNGA का 74वां सत्र 24 से 30 सितंबर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में होगी। संयुक्त राष्ट्र (UN) की ओर से जारी सूची के अनुसार, इसमें 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 सरकार प्रमुख और 30 विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 सितंबर को बैठक के पहले दिन महासभा को संबोधित करेंगे। पारंपरिक तौर पर स्पीकर्स की सूची में अमेरिका का नंबर ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर आता है।
महासभा के इतर होगा जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन
UNGA बैठक के इतर कई महत्वपूर्ण सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा। जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते को तेजी से लागू करने को लेकर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरस 23 सितंबर को 2019 क्लाइमेट एक्शन समिट की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसे संबोधित कर सकते हैं।
अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठा सकते हैं इमरान
27 सितंबर को अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए घाटी में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वह लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं और इस बीच भारत पर कई आरोप लगाए हैं। हालांकि, अभी तक वह अपने इन प्रयासों में नाकाम रहे हैं और ज्यादातर देशों ने मुद्दे पर भारत का साथ दिया है।
भारत जवाब देने को पूरी तरह तैयार
UNGA में इमरान के कश्मीर मुद्दा उठाने की संभावना के बीच भारत भी पूरी तरह तैयार है और कश्मीर पर पाकिस्तान को कोई मौका नहीं देना चाहता। कश्मीर की गलत तस्वीर पेश करने की हर कोशिश का जवाब देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी से पहले 21 सितंबर को अमेरिका पहुंच जाएंगे। वह प्रधानमंत्री के संबोधन और दौरे की पृष्ठभूमि तैयार करेंगे। वह 30 सितंबर को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करेगी गेट्स फाउंडेशन
दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बात संयुक्त राष्ट्र महासभा को प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला संबोधन होगा। इस दौरे पर 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से 'ग्लोबल पीसकीपर अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें ये सम्मान स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया जाएगा। महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ की स्मृति में वह UN मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे। न्यूयॉर्क में वह 'गांधी पीस गार्डन' का भी उद्घाटन करेंगे।