क्या अंडमान और निकोबार में हुई पेट्रोल की किल्लत? जानिए सच्चाई
अंडमान और निकोबार में पेट्रोल की किल्लत से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पर्यटक अपना दर्द साझा किया है। हालांकि, एक्स पर वीडियो डालने के बाद पर्यटक ने उसे हटा दिया। शिवम वाहिया नाम के एक्स उपयोगकर्ता ने अपना वीडियो साझा करते हुए बताया था कि अंडमान में पेट्रोल की किल्लत हो गई है। उनके अपनी किराए की स्कूटी से इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर चक्कर लगाए, लेकिन उनको पेट्रोल नहीं मिल रहा।
प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया वीडियो
वाहिया ने दूसरे वीडियो में बताया कि उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की, जिन्होंने उनको बताया कि यह समस्या हर 2 दिन में सामने आती है। उन्होंने बताया कि वह पोर्ट ब्लेयर में हैं और उनको पेट्रोल की वजह से परेशानी देखनी पड़ रही है। उन्होंने पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी एक कार को भी परेशानी से जूझते दिखाया। वाहिया ने अपनी वीडियो को प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया था।
इंडियन ऑयल ने शिकायत को बताया गलत
वाहिया के ट्वीट के बाद इंडियन ऑयल ने तुरंत इसका जवाब देते हुए शिकायत को गलत और भ्रामक बताया और कहा कि द्वीप पर पर्याप्त ईंधन है। इंडियन ऑयल ने बताया कि द्वीप पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का कोई पंप ही नहीं है, इंडियन ऑयल के 19 पंप हैं, जिनमें 9 पोर्ट ब्लेयर में हैं। कंपनी ने बताया कि द्वीप पर 18 दिनों का पेट्रोल और 20 दिनों के लिए डीजल है। देरी पंप में खराबी की वजह से हुई।
वाहिया की गिरफ्तारी की मांग
इंडियन ऑयल द्वारा जवाब देने के बाद लोग सोशल मीडिया पर वाहिया की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इस पर वाहिया ने लिखा, 'अंडमान पेट्रोल वीडियो हटा रहा हूं। यह एक वैध समस्या है। मैंने इसे इंगित किया। मुझे उम्मीद थी कि वे ध्यान देंगे। इसके बजाय? मैं झूठा हूं और लोग मुझे गिरफ्तार करवाना चाहते हैं। मरीना रिफ्यूलिंग स्टेशन के सामने एक चायवाले से पूछो मैंने पेट्रोल के लिए 45 मिनट कैसे इंतजार किया।'