
ओडिशा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यक्रम में आए लोगों के काले कपड़े उतरवाये गये
क्या है खबर?
कड़ाके की सर्दी में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यक्रम में आना लोगों को भारी पड़ गया। यहां बालासोर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रवेश से पहले सुरक्षा कर्मियों ने लोगों के काले कपड़े उतरवा लिये।
लोगों को मजबूरन ठंड में अपने ऊनी शॉल, स्वेटर और कोट को उतारना पड़ा।
राज्य की सशस्त्र पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर काले झंडे लहराकर विरोध की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सख्ती
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले भाजपा के स्थानीय नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
कार्यक्रम स्थल के विभिन्न प्रवेश द्वार पर कपड़ों को उतारकर जमा करने के लिए काउंटर बनाए गए थे।
NDTV के मुताबिक, सभा में आईं स्थानीय निवासी सबिता बेहरा ने कहा कि कपड़े जमा करना बेइज्जती करने वाला फैसला है। वे सब पटनायक के समर्थक हैं। 60 वर्षीय रघुनाथ साहू भी अपना काला कोट उतारते समय दुखी नजर आये।
इस दौरान पुलिस ने मुख्यमंत्री दौरे से पहले भाजपा नगर अध्यक्ष उमाकांत महापात्रा समेत कई को सुरक्षा दृष्टि से हिरासत में लिया।