
बिहार: खान सर की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती; गिरफ्तारी पर भी सामने आई बड़ी जानकारी
क्या है खबर?
बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर को हिरासत में लिए जाने की खबरों पर पटना पुलिस का बयान आया है। पुलिस ने ऐसी खबरों का खंडन किया है।
इस बीच खान सर की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थी बीते कुछ दिनों से नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 6 दिसंबर को खान सर भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
पुलिस
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कहा, '6 दिसंबर को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया। उनके आग्रह पर की उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाये उसके लिए इन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है।'
प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल हुए थे खान सर
खान सर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
उन्होंने कहा था, "BPSC अभ्यर्थियों की मांग बिलकुल जायज है। हम लोगों के कहने पर ही अभ्यर्थी यहां पर आए हैं। नॉर्मलाइजेशन हम रद्द कराएंगे। अगर बच्चों का समय खराब होगा तो BPSC को तारीख आगे बढ़ानी होगी। सर्वर में दिक्कत की वजह से जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे, उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। हम नॉर्मलाइजेशन रद्द होने के बाद ही यहां से जाएंगे।"