पटना: शादी समारोह में शामिल हुए 79 लोग कोरोना संक्रमित, दो दिन बाद दूल्हे की मौत
बिहार की राजधानी पटना के पास एक गांव में शादी समारोह में शामिल हुए लगभग 80 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। वहीं शादी के दो दिन बाद 30 वर्षीय दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया। संक्रमण के लक्षण दिखने के बावजूद बिना कोरोना वायरस टेस्ट किए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूल्हा हरियाणा के गुरूग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
सोमवार तक संक्रमित पाए गए 79 लोग
यह घटना राजधानी पटना से 50 किलोमीटर दूर पांलीगंज गांव की है। दूल्हे की मौत की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने उसके रिश्तेदारों का कोरोना वायरस टेस्ट किया। शुरुआत में 15 जून को हुई इस शादी में भाग लेने वाले 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरू की। सोमवार तक शादी में शामिल हुए 79 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
प्रशासन को सूचना दिए बिना किया गया दूल्हे का अंतिम संस्कार
बिहार में यह संभवत: पहला मामला है, जहां से इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण फैला है। अब प्रशासन अन्य लोगों की जांच में लगा है और लक्षण दिखने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन मृतक का कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने प्रशासन को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। शादी के दो दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई और उसने दम तोड़ दिया।
दुल्हन की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
मृतक दूल्हा 12 मई को शादी के लिए गुरूग्राम से अपने घर लौटा था। घर पर रहने के दौरान उसमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे। इसके बावजूद घर वालों ने शादी को स्थगित नहीं किया और तय समय पर शादी की। अब तक शादी में शामिल हुए 79 लोगों संक्रमित पाए जा चुके हैं, लेकिन दुल्हन की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुटा है।
शादी में नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां
अधिकारियों ने बताया कि शादी समारोह के दौरान नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी। दूल्हे में लक्षण दिखने के बावजूद परिवार ने शादी करने का फैसला लिया। साथ ही उन्होेंने कहा कि शादी में अधिकतम 50 लोगों के इकट्ठा होने के नियम के बावजूद यहां पर लगभग दोगुनी संख्या में लोग शामिल हुए थे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग इकट्ठा हो सकते हैं।
बिहार में अब तक कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 9,640 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,188 लोगों का इलाज चल रहा है, 7,390 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं और 62 लोगों की मौत हुई है।
देश में 5.5 लाख से ज्यादा संक्रमित
अगर पूरे देश की बात करें तो सोमवार तक देश में 5,66,840 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से आगे बढ़ते हुए 3,34,822 पहुंच गई है जो कुल मामलों की 59.06 प्रतिशत है। महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 1,69,883 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 7,610 लोगों की मौत हुई है।