स्पाइसजेट के विमान में शौचालय के अंदर फंसा रहा यात्री, कमोड पर बैठकर पूरी की यात्रा
मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट की उड़ान में एक यात्री शौचालय के अंदर फंस गया, जिससे उसको पूरी यात्रा कमोड पर बैठकर करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मंगलवार 16 जनवरी की है। विमान के मुंबई से उड़ते ही एक यात्री ने शौचालय का उपयोग किया, लेकिन वह अंदर ही फंस गया। एक घंटे की यात्रा के बाद जब विमान बेंगलुरु पहुंचा, तब तकनीकी कर्मचारी की मदद से दरवाजा खोलकर यात्री को बाहर निकाला गया।
यात्री को शौचालय के नीचे से भेजी गई पर्ची
जब यात्री शौचालय में फंसा था, तब चालक दल के सदस्यों ने दरवाजे के नीचे से एक पर्ची उसे भेजी और उससे न घबराने को कहा। पर्ची में लिखा था, "श्रीमान, हम दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह खुल नहीं रहा है। घबराइए मत, हम कुछ ही मिनट में लैंड कर जाएंगे। तब तक आप कमोड की सीट को बंद कर उस पर बैठ जाइए। अपने आप को सुरक्षित रखिए। लैडिंग के बाद इंजीनियर आ जाएगा।"
स्पाइसजेट ने जताया घटना पर खेद, यात्री को वापस किया जा रहा पैसा
स्पाइसजेट ने घटना पर खेद जताया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा, 'मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में एक यात्री दुर्भाग्य से दरवाजा खराब होने के कारण लगभग एक घंटे तक शौचालय के अंदर फंसा रहा। पूरी यात्रा के दौरान यात्री को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। लैंड करने पर एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और यात्री को चिकित्सा सहायता मिली। यात्री को पूरा पैसा वापस किया जा रहा है।'