एयर इंडिया की उदयपुर-दिल्ली फ्लाइट में यात्री के मोबाइल में धमाका, इमरजेंसी लैंडिंग
क्या है खबर?
राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या-470 में सवार एक यात्री के मोबाइल की बैटरी में धमाका होने के बाद विमान को आपातकालीन अवस्था में उतारा गया।
घटना उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही सामने आई, जिसके बाद पायलट ने उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर अनुमति लेते हुए विमान को उतारा। इस दौरान 140 यात्री विमान में सवार थे।
विमान को एक घंटे की जांच के बाद रवाना किया गया।
घटना
कुछ यात्रियों ने वापस विमान में चढ़ने से मना किया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के डबोक हवाई अड्डे पर उतारे जाने के बाद कुछ यात्रियों ने वापस से उसी विमान पर चढ़ने से मना कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद वह माने।
बताया जा रहा है कि धमाका होने के बाद विमान में यात्री काफी सहम गए थे। इसके बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। तकनीकी जांच के बाद विमान को रवाना किया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।