Page Loader
एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने की चालक दल के सदस्यों से अभद्रता और मारपीट
एयर इंडिया की फ्लाइट में चालक दल के सदस्यों के साथ मारपीट और अभद्रता (तस्वीर: विकिमीडिया)

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने की चालक दल के सदस्यों से अभद्रता और मारपीट

लेखन गजेंद्र
May 30, 2023
04:51 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया की गोवा से नई दिल्ली की उड़ान में एक व्यक्ति पर चालक दल के सदस्यों से अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। एयरलाइन ने बयान जारी किया, 'उड़ान AI882 में एक यात्री ने 29 मई को चालक दल के सदस्यों से दुर्व्यवहार किया और उनमें से एक पर शारीरिक हमला किया। यात्री ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आक्रामक व्यवहार जारी रखा। उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया।'

आरोप

2 महीने में दुर्व्यवहार की दूसरी घटना

एयर इंडिया की फ्लाइट में 2 महीने पहले भी एक यात्री द्वारा चालक दल के सदस्यों के साथ इस तरह दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। घटना 10 अप्रैल को नई दिल्ली से लंदन की फ्लाइट में घटी थी। यात्री को महिला चालक दल की सदस्यों पर हाथ उठाने के आरोप में पकड़ा गया था। आरोपी की विमान यात्रा पर 2 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे मामलों में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देश भी सख्त हैं।