LOADING...
रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक खत्म, पहलगाम हमले का मुद्दा उठाया गया
रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक खत्म

रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक खत्म, पहलगाम हमले का मुद्दा उठाया गया

लेखन गजेंद्र
Apr 28, 2025
05:27 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के 7 दिन बाद सोमवार को दिल्ली में रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई थी, जो अब खत्म हो गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। बैठक का एजेंडा रक्षा के आधुनिकीकरण और हथियार सौदों से जुड़ी थी। हालांकि, समिति के सदस्यों ने पहलगाम हमले का मुद्दा भी उठाया, जिस पर काफी बहस हुई। बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में 1 घंटे तक चली थी।

बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई थी राजनाथ सिंह से मुलाकात

संसदीय समिति की यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब सोमवार सुबह ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी और पहलगाम हमले से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई थी। उससे पहले सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान से मुलाकात कर कश्मीर में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया था। इसके अलावा 3 दिन पहले सर्वदलीय बैठक भी हुई थी, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री ने की थी।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में हुई रक्षा समिति की बैठक