Page Loader
दिल्ली में स्कूल फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन पर उतरे अभिभावक, जानिए क्या की मांग
दिल्ली में स्कूल फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन पर उतरे अभिभावक (तस्वीर: एक्स/@UnitedParentsVC)

दिल्ली में स्कूल फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन पर उतरे अभिभावक, जानिए क्या की मांग

Jul 20, 2025
12:41 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों में की गई फीस में बढ़ोतरी के विरोध में रविवार (20 जुलाई) को सैकड़ों की संख्या में अभिभावक जंतर मंतर पर जमा हुए। इस दौरान उन्होंने फीस में कमी करने और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनाइटेड पेरेंट्स वॉयस (UPV) के बैनर तले आयोजित यह विरोध प्रदर्शन इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बातचीत करने के महीनों के प्रयासों के बाद हुआ है।

बयान

UPV ने बयान में क्या कहा?

UPV के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब अभिभावकों ने सरकार से संपर्क की कोशिश की है। इससे पहले 30 जून, 2025 को भी एक समूह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए 3 घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार किया था। इसके बाद भी एक छोटे प्रतिनिधिमंडल को संक्षिप्त बातचीत की अनुमति दी गई तथा आगे चर्चा का वादा किया गया। उस दौरान अपनी मांगे रखने के बाद भी उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

ज्ञापन

अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

विरोध प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को संबोधित एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई प्रमुख चिंताओं पर प्रकाश डाला गया। इनमें अनधिकृत शुल्क वृद्धि, स्कूल के धन का कथित दुरुपयोग और छात्र अधिकारों का उल्लंघन शामिल था। ज्ञापन में हाल ही में पारित शुल्क विनियमन अध्यादेश 2025 पर भी आपत्ति जताई गई, जिसके बारे में प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि इसे पर्याप्त सार्वजनिक परामर्श के बिना लागू किया गया है।

मांग

क्या है अभिभावकों की मांग?

ज्ञापन में अभिभावकों ने अप्रमाणित शुल्क वृद्धि वापस लेने, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा स्वतंत्र ऑडिट कराने, समावेशी शासन के लिए सरकार की निगरानी में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) के चुनाव कराने, संविधान के अनुच्छेद 21A का उल्लंघन करते हुए फीस न चुकाने पर छात्रों को शर्मिंदा करने या दंडित करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने और स्कूलों में सभी बुनियादी ढांचे की खरीद को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GEM) के माध्यम से करने की मांग की है।

आह्वान

UPV ने किया निष्पक्षता और संवाद का आह्वान 

एक अभिभावक और UPV सदस्य राहुल गुप्ता ने कहा, "यह विरोध प्रदर्शन सभी औपचारिक माध्यमों से प्रयास के बाद समुदाय की हताशा को दर्शाता है। हमने ईमेल, बैठकों और सर्वोच्च पदों पर लिखित रूप से भी अपनी बात रखी है। आज की यह सभा हमारे बच्चों की शिक्षा में निष्पक्षता और गरिमा के लिए एक सामूहिक आह्वान है।" UPV ने शांतिपूर्ण नागरिक कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा सरकार से खुली और पारदर्शी बातचीत शुरू करने का आग्रह किया।