LOADING...
पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' की हो रही तारीफ, शहबाज सरकार को कोस रहे पाकिस्तानी
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना

पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' की हो रही तारीफ, शहबाज सरकार को कोस रहे पाकिस्तानी

लेखन गजेंद्र
May 08, 2025
01:44 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों के ध्वस्तीकरण को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए सफलता से अंजाम दिया है, जिसकी भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी सराहना हो रही है। पाकिस्तान में कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक भारतीय हमलों की दाद देते हुए अपनी सरकार और सेना को कोस रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक अपनी सरकार के भारत के लड़ाकू विमान गिराने के दावे पर भी सहमत नहीं हैं।

सराहना

पाकिस्तान के युवक ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक बता रहा है कि भारत ने बहुत सटीकता से पाकिस्तान में घुसकर 24 मिसाइल सटीक निशानों पर दागी और सेना इसे रोक नहीं सकी। युवक ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि वह भारत की तारीफ कर रहा है, लेकिन वह सच्चाई बता रहा है। उसने कहा कि पाकिस्तानी सरकार भारत के विमानों को गिराने की बात कर रही है, जबकि सभी वीडियो उसने चेक किए, जो पुराने निकले।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तानी युवक ने क्या कहा, सुनें