उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर के दस्तावेज जांच के लिए पाकिस्तानी दूतावास भेजे
क्या है खबर?
अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए भारत में अवैध प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के दस्तावेज उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने जांच के लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास भेजे हैं।
पुलिस ने हैदर का पासपोर्ट, पहचान पत्र और उसके बच्चों के पासपोर्ट जांच के लिए भेजे हैं। दूतावास की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि हैदर पाकिस्तानी नागरिक हैं या नहीं।
पुलिस हैदर के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
जांच
हैदर के दस्तावेजों में बदलाव करने के आरोप में 2 भाई गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि हैदर के मोबाइल को जांच के लिए गाजियाबाद की फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है। हैदर ने एक मीडिया चैनल को बताया कि उन्होंने कोई मोबाइल डाटा नहीं हटाया है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश ATS ने हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा के दस्तावेजों और आधार कार्ड में कथित बदलाव के आरोप में बुलंदशहर से 2 भाईयों को हिरासत में लिया है। दोनों सचिन के रिश्तेदार हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।