पंजाब: BSF ने पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1 पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया
क्या है खबर?
पंजाब के पठानकोट में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया।
BSF के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान से सटे पठानकोट में सिंबल सकोल गांव के पास रात 12ः30 बजे संदिग्ध हरकत देखी गई। जवानों ने घुसपैठियों को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद उन्होंने फायरिंग कर दी।
घुसपैठिये का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, आगे की जांच जारी है।
गोलीबारी
11 अगस्त को तरनतारन में मारा गया था 1 घुसपैठिया
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस से पहले एक हफ्ते के अंदर यह दूसरे घुसपैठिये को मारा गया है। इससे पहले पाकिस्तान के एक अन्य घुसपैठिये ने 11 अगस्त को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSF ने तरनतारन जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिये को गोली मारी थी। इसके बाद से BSF सीमा पर काफी चौकसी बरत रही है। सभी जवानों को सतर्क रहने को कहा गया है।
सतर्क
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सेना सतर्क
स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सेना सतर्क है। दिल्ली के लाल किले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है। ऐसे में यहां चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
पाकिस्तानी और चीनी सीमा पर भी चौकसी काफी बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर में सेना तलाशी अभियान चला रही है और सड़क पर भी जांच-पड़ताल जारी है।
बता दें कि पिछले 15 दिनों में जम्मू-कश्मीर में भी 2 घुसपैठिये मारे गए हैं।