LOADING...
जयपुर में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तान हैकर्स ने हैक की, लिखा- पहलगाम कोई हमला नहीं
जयपुर में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तान के हैकर्स ने हैक की

जयपुर में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तान हैकर्स ने हैक की, लिखा- पहलगाम कोई हमला नहीं

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2025
12:11 pm

क्या है खबर?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिक्षा विभाग की वेबसाइट को पाकिस्तान के हैकर्स ने हैक कर लिया है। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक कर उस पर पोस्टर अपलोड किया है, जिसमें लिखा है, "पहलगाम कोई हमला नहीं था।" वेबसाइट हैक होते ही शिक्षा विभाग ने IT विभाग को इसकी जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है। वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

हैकिंग

वेबसाइट को ठीक करने की कोशिश जारी

मामले की जानकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को होते ही उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और IT विभाग को सतर्क किया। उन्होंने कहा कि कोई संवेदनशील डेटा लीक होने की पुष्टि नहीं है, सरकार पूरे सिस्टम की व्यापक जांच करा रही है, वेबसाइट की रिकवरी पर तेजी से काम किया जा रहा है। विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी घटना की सूचना दी है और उनके निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

सुरक्षा

वेबसाइट पर लिखा "शानदार चाय क्लब"

पाकिस्तान के हैकर्स ने वेबसाइट पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद तेजी से वायरल अपने पति के शव के पास बैठी पीड़िता की तस्वीर भी लगाई है। उसमें लिखा है, "पहलगाम सिर्फ हमला नहीं था, बल्कि एक अंदरूनी काम था।" इसके अलावा हैकर्स ने विभाग के नाम की जगह "शानदार चाय क्लब" भी लिखा है। "शानदार चाय" का वाकया बालाकोट हवाई हमले के समय भारतीय वायुसेना के अभिनंदन के पाकिस्तान में पकड़े जाने से जुड़ा है।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक

Advertisement