पंजाब: BSF ने सीमा पार कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 3.1 किलो हेरोइन बरामद
पंजाब में अमृतसर के अटारी में एक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने मार गिराया। ड्रोन से 3.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। BSF के DIG संजय गौड़ ने बताया कि कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी हो सकती है। इसे देखते हुए सभी सतर्क थे। सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनाई देते ही उस पर गोलियां चलाई गईं, जिससे ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा।
पहले भी हो चुकी है नाकाम कोशिश
BSF के जवानों ने ड्रोन से हेरोइन के 3 पैकेट बरामद किए हैं। इलाके में तलाशी अभियान भी जवानों की ओर से चलाया जा रहा है। बता दें, एक दिन पहले BSF ने अटारी के रत्नखुर्द गांव के पास एक ड्रोन को खेतों से ढूंढा था। इसके अलावा 2 और 3 जून को भी ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप पकड़ी गई थी। जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।