Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी को रक्षाबंधन पर राखी बांधेंगी पाकिस्तानी मूल की बहन कमर मोहसिन, खुद बनाई राखी
प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधेंगी पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन (तस्वीर: ट्विटर/@AtulTiwari90)

प्रधानमंत्री मोदी को रक्षाबंधन पर राखी बांधेंगी पाकिस्तानी मूल की बहन कमर मोहसिन, खुद बनाई राखी

लेखन गजेंद्र
Aug 22, 2023
03:23 pm

क्या है खबर?

रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने उनकी पाकिस्तानी मूल की बहन कमर मोहसिन शेख दिल्ली आएंगी। उन्होंने इस मौके के लिए खुद से राखी तैयार की है। जानकारी के मुताबिक, काफी साल पहले शादी के बाद कराची से गुजरात के अहमदाबाद आईं मोहसिन शेख पिछले 30 सालों से मोदी को राखी बांध रही हैं। कोरोना के कारण पिछले कुछ सालों से वह प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाईं, लेकिन डाक से घर पर बनी राखी लगातार भेज रही थीं।

रिश्ता

उपहार में देंगी कृषि पर आधारित किताब

मोहसिन शेख ने ANI को बताया कि इस साल वह व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उनको राखी बांधने की योजना बना रही हैं। उन्होंने बताया कि वह मोदी के पढ़ने के शौक को देखते हुए कृषि पर आधारित किताब भी उपहार में देंगी। उन्होंने बताया कि मोदी को उन्होंने तब राखी बांधनी शुरू की थी, जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा, "मैं रोज उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हूं।"

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी कमर मोहसिन शेख