
पाकिस्तान ने दोबारा जम्मू-कश्मीर के उरी और पुंछ में गोलीबारी शुरू की, महिला की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हवाई हमला करने के बाद शुक्रवार सुबह फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमापार से गोलाबारी शुरू कर दी।
पाकिस्तान सेना ने सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच जैसलमेर के रामगढ़ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) शिविर पर ड्रोन हमलों की कोशिश की। हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणाली ने उन्हें मार गिराया।
पुंछ और उरी में भी गोलाबारी हुई है। पुंछ में एक महिला की मौत हो गई।
नुकसान
पाकिस्तान की गोलाबारी में LoC के आसपास के गांवों में नुकसान
गुरुवार रात की पाकिस्तान की करतूत के बाद शुक्रवार सुबह हमले वाले स्थानों की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जिसमें घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है।
पाकिस्तान ने मोर्टार दागकर पुंछ के अजोटे गांव में संपत्तियों को नुकसान को पहुंचाया है।
लोगों ने मौके से बरामद गोलियां भी दिखाई हैं। पुंछ और उरी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
रात में हुए हमले के बाद का वीडियो
#WATCH | उरी, जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखते हुए नागरिक कारों को निशाना बनाया गया। इस दौरान गोलियां/नुकीले हथियार भी देखने को मिले। pic.twitter.com/KLTsu5RQ8b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
ट्विटर पोस्ट
पुंछ में घरों को नुकसान पहुंचाया गया
VIDEO | Jammu and Kashmir: Visuals show damage caused to properties on Ajote village in #Poonch in cross-border shelling in Pakistan last night.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
India on Thursday night neutralised Pakistan military's attempt to hit military stations in Jammu, Pathankot, Udhampur and some other… pic.twitter.com/Es9Xdc8Dsl
हमला
गुरुवार रात को पाकिस्तान ने शुरू किया था हमला
पाकिस्तान ने गुरुवार रात साढ़े 9 बजे जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों पर ड्रोन से हमला किया है।
इसके बाद जम्मू में सायरन बजाए गए हैं और बाकी जहों पर ब्लैक आउट किया गया है।
पाकिस्तान ने ये हमला मिसाइल और सुसाइड ड्रोन से किया है, जिसमें उसे मुंह की खानी पड़ी है।
भारत ने पूरे हमले को नाकाम कर दिया है और पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान समेत 8 मिसाइलों को मार गिराया है।