
पहलगाम आतंकी हमला: महिला पर्यटक से धर्म पूछने वाले टट्टू मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर की गंदेरबल जिला पुलिस ने पहलगाम आतंकवादी हमले के तीन दिन बाद एक महिला पर्यटक से उसका धर्म पूछने वाले टट्टू मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या टट्टू मालिक की इस हमले में कोई मिलिभगत रही थी या नहीं।
बता दें कि हमले के बाद महिला ने वीडियो शेयर कर टट्टू मालिक पर धर्म पूछने का आरोप लगाया था।
आरोप
महिला ने क्या लगाया था आरोप?
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी एकता तिवारी ने एक टट्टू मालिक की फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया था कि 22 अप्रैल को उसने खच्चर की सवारी के दौरान उससे धर्म की पूछताछ की थी।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने टट्टू मालिक की तलाश शुरू कर दी थी। इसके बाद आखिरी में पुलिस ने सफलता मिल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पहचान
कौन है गिरफ्तार खच्चर मालिक?
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार टट्टू मालिक की पहचान गंदेरबल जिले के गोहिपोरा रायजान गांव निवासी अयाज अहमद जंगल के रूप में हुई है। वह सोनमर्ग के थजवास ग्लेशियर में पर्यटकों के लिए टट्टू की सेवा प्रदान करता है और उससे होने वाली कमाई से परिवार का पेट पालता है।
पुलिस ने बताया कि अयाज से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और उचित प्रक्रिया के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दावा
महिला ने क्या किया था दावा?
एकता ने दावा किया है कि उन्होंने उन संदिग्ध आतंकवादियों से बातचीत की है जिनके स्केच पहलगाम हमले के बाद जारी किए गए थे।
उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को पहलगाम जाते समय टट्टू की सवारी के दौरान उनकी मुलाकात 2 आतंकवादियों से हुई थी।
एकता ने अपने फोन पर मैरून जैकेट और पायजामा पहने एक व्यक्ति की फोटो दिखाई और दावा किया कि वह उन संदिग्धों में से एक है उसने धर्म के बारे में पूछा था।
सवाल
खच्चर मालिक ने और क्या किए थे सवाल?
एकता ने बताया कि उनमें से एक ने पूछा कि उसे हिंदू धर्म पसंद है या इस्लाम। जब उसने दोनों पसंद होना बताया तो उसने पूछा कि उसके कितने हिंदू और मुस्लिम दोस्त हैं और क्या उसने कुरान पढ़ी है।
उसके बाद उसको एक फोन आया। जिस पर उसने कहा कि प्लान-A ब्रेक फेल हो गया, प्लान-B 35 बंदूकें भेजी गईं और घाटी में घास पर रखी गईं। उसके बाद उसने दूसरी भाषा में बात शुरू कर दी थी।