LOADING...
पहलगाम आतंकी हमला: हरियाणा सरकार ने मृतक के परिवार के लिए की मुआवजे की घोषणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल के परिवार के लिए की मुआवजे की घोषणा

पहलगाम आतंकी हमला: हरियाणा सरकार ने मृतक के परिवार के लिए की मुआवजे की घोषणा

Apr 26, 2025
10:17 pm

क्या है खबर?

हरियाणा सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले करनाल निवासी नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के लिए शनिवार को मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी देने का ऐलान किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा भी की।

मुलाकात

हरियाणा महिला आयोग की प्रमुख ने भी की परिजनों से मुलाकात

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु डब्ल्यू भाटिया ने भी नरवाल के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। भाटिया ने कहा कि इस दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि बचपन में उन्होंने भी यही महसूस किया है। वह जब परिवार से बात कर रही थीं, तो उन्हें अपने परिवार की याद आ गई। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

पृष्ठभूमि

हनीमून पर पहलगाम गए थे नरवाल

नरवाल का अप्रैल में ही विवाह हुआ था। कोच्चि में तैनात लेफ्टिनेंट नरवाल हनीमून पर जम्मू-कश्मीर गए थे और अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में थे, जब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। आतंकियों ने उनकी पत्नी के सामने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में कुल 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। उनकी पत्नी ने गंभीर सैन्य समारोह के दौरान अपने दिवंगत पति को भावभीनी विदाई देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।