
पहलगाम आतंकी हमला: एकनाथ शिंदे ने कश्मीरी युवक के परिवार को दिए 5 लाख रुपये
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दौरान पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश करते हुए अपनी जान गंवाने वाले कश्मीरी युवक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है।
शिवसेना कार्यकर्ताओं और सीमा अधिकारियों ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और मुआवजा सौंपा।
इस दौरान शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैयद के परिवार से बातचीत की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
हिम्मत
सैयद ने इस तरह दिखाई थी दिलेरी
सैयद आदिल पहलगाम में पर्यटकों को घुड़सवारी कराकर अपना और अपने परिवार का पेट पालता था।
रिपोर्ट के अनुसार, 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में जब आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू की तो सैयद ने अपने साथ सवार एक पर्यटक को बचाने के लिए एक आतंकी की बंदूक पकड़ ली और उसे छीनने का प्रयास किया।
हालांकि, इस दौरान आतंकी ने उस पर ही गोली चला दी, जिसमें सैयद की मौके पर ही मौत हो गई।
हमला
पहलगाम में कैसे हुआ था आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 4 आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।
इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है तथा भारत और विदेशों में इसकी कड़ी निंदा की है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।