
पहलगाम हमले में शामिल थे 2024 में मजदूरों और डॉक्टर की हत्या करने वाले आतंकी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार पिछले साल 2024 में गंदेरबल में हुए आतंकी हमले से जुड़े हुए हैं।
भारतीय एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि जेड मोड़ सुरंग के पास 2024 में 6 मजदूरों समेत एक डॉक्टर की हत्या करने वाले और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में शामिल आतंकी एक ही थे।
दोनों हमले पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) समर्थित एक ही आतंकी समूह ने किए थे।
हमला
हाशिम मूसा ने सुरंग हमले में निभाई थी मुख्य भूमिका
जांच एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि 2024 में हुए हमले में एक आतंकी जुनैद अहमद भट्ट था, जिसे दिसंबर में मार गिराया गया था।
इसके बाद भी उसी समूह के 2 और आतंकियों कक मार गिराया गया।
बताया जा रहा है पहलगाम हमले में शामिल हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान भी सुरंग हमले में शामिल था और मुख्य भूमिका निभाई थी।
मामले में अधिक जानकारी के लिए एजेंसियां कई लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
जांच
क्या था सुरंग हमला?
अक्टूबर 2024 में सोनमर्ग के गंदेरबल में जेड मोड़ सुरंग का काम चल रहा था, तभी रात में खाने के समय आतंकियों ने श्रमिकों के शिविर में हमला कर दिया।
आतंकियों ने 6 मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की हत्या कर दी और 2 वाहनों में आग लगाई थी। घटना में शामिल एक आतंकी भट्ट को दिसंबर में ढेर किया गया था।
6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग, जिसमें 6.5 किलोमीटर अतिरिक्त पहुंच मार्ग भी है, श्रीनगर को कारगिल से जोड़ती है।