सांस लेने लायक नहीं रही दिल्ली की हवा, बार में बिक रही ऑक्सीजन
क्या है खबर?
दिल्ली और आसपास के इलाके साफ हवा के लिए तरस रहे हैं। शु्क्रवार को लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता सांस लेने लायक नहीं है।
इसी बीच दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला का आज आखिरी दिन है। दिल्ली सरकार ने इस फॉर्मूले को जारी रखने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
शुक्रवार को भी राजधानी समेत कई शहरों में लगातार दूसरे दिन स्कूल बंद हैं।
हवा की गुणवत्ता
दिल्ली में AQI का स्तर 465
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 06:30 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 465 पर था, जो गुरुवार के औसत 463 से ज्यादा है।
गौरतलब है कि अगर AQI का स्तर 100 से ऊपर हो तो उसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है।
एजेंसियों का कहना है कि शुक्रवार शाम तक हवा चलने से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं बड़े स्तर पर राहत की उम्मीद 16 शनिवार को की जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
स्मॉग में लिपटी दिल्ली
Delhi: Thick layer of smog blankets several areas in the national capital; Visuals from All India Institute of Medical Sciences and National Highway-24 pic.twitter.com/btxvdx6LMQ
— ANI (@ANI) November 15, 2019
जानकारी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भी हाल बेहाल
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में प्रदूषण हानिकारक स्तर पर पहुंच चुका है। नोएडा में शुक्रवार सुबह AQI 583 और गाजियाबाद में 456 रिकॉर्ड किया गया।
राहत
शनिवार को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद
मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में बदलाव की वजह से दिल्ली में पिछले तीन दिनों में प्रदूषण बढ़ा है।
विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि धीमी हवा, कम धूप और पंजाब और हरियाणा में पराली जलने से आने वाला धुआं प्रदूषण का प्रमुख कारण है।
उन्होंने शुक्रवार शाम तक हवा की गति बढ़ने का अनुमान लगाया है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह धुआं छंटने में समय लगेगा और शनिवार तक हवा बेहतर होगी।
ट्विटर पोस्ट
धुएं की चादर में लिपटा गुरुग्राम
Haryana: Smog engulfs the city as #AirQuality worsens in Gurugram. #AirPollution pic.twitter.com/Ir8vGlKEjL
— ANI (@ANI) November 15, 2019
जानकारी
ऑड-ईवन फॉर्मूले को लेकर संशय की स्थिति बरकरार
दिल्ली की सड़कों से कारों की संख्या कम करने के लिए लाये गए ऑड-ईवन फॉर्मूले का आज आखिरी दिन है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इसे जारी रखने या बंद करने का फैसला आज किया जाएगा।
व्यापार
साकेत में खुला साफ ऑक्सीजन देने वाला बार
खराब हवा के बीच दिल्ली के साकेत में एक ऑक्सीजन बार 'ऑक्सी प्योर' खुला है। यहां ग्राहकों को अलग-अलग सुगंधों में ऑक्सीजन दी जा रही है।
बार के ऑपरेटर अजय जॉनसन ने बताया, "दिल्ली में यह ऐसा पहला स्टोर है। अभी प्रदूषण का स्तर बहुत ऊपर है ऐसे में हमारा प्रोडक्ट कुछ राहत देता है। यहां रोजाना 15-20 ग्राहक आ रहे हैं। हम ऑक्सीजन कैन भी उपलब्ध करा रहे हैं, जिन्हें लेकर ग्राहक कहीं भी घूम सकते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
ऑक्सी प्योर बार की कुछ झलकियां
Delhi: An oxygen bar in Saket, 'Oxy Pure' is offering pure oxygen to its customers in seven different aromas (lemongrass, orange, cinnamon, spearmint, peppermint, eucalyptus, lavender), at a time when Air Quality Index (AQI) in the city is in 'severe' category. pic.twitter.com/dZuVnY03jn
— ANI (@ANI) November 14, 2019