कश्मीर: सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक ढेर किए 90 से ज्यादा आतंकी
पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाओं में इजाफा हुआ है। मई तक अलग-अलग मुठभेड़ में लगभग 100 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद आतंकी अपनी करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वो लगातार सुरक्षाबलों, नागरिकों और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने भी तैयारियां दुरुस्त कर ली हैं।
दक्षिण कश्मीर में हर दूसरे दिन हो रही मुठभेड़
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर खासकर दक्षिण कश्मीर के इलाकों में हर दूसरे दिन मुठभेड़ हो रही है। पिछले चार दिनों में सुरक्षाबलों ने 14 आतंकियों को मार गिराया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के IG राजेश कुमार ने कहा, "पिछले कुछ महीनों से आतंकियों की हमला करने, किडनैप करने और बम धमाकों की खुफिया जानकारी मिल रही है। हम उन्हें उनको मंसूबों में कामयाब होने से रोकने में सफल रहे हैं।"
घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ीं
बीते साल जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ेंगी। आतंकी संगठन लगातार अपने आदमियों को घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों ने टाला था बड़ा हमला
पिछले महीने सुरक्षाबलों ने 45 किलोग्राम विस्फोटक से भरी एक कार बरामद की थी। पुलिस का कहना है कि पुलवामा हमले जैसी करतूत को अंजाम देने की कोशिश में थी, जिसमें CRPF के काफिले को निशाना बनाया गया था। सुरक्षाबलों पर हुए अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक इसमें 40 जवानों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था।
विस्फोटक भरी कार तैयार करने वाला आतंकी ढेर
हाल ही में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के IED एक्सपर्ट को ढेर कर दिया था। माना जा रहा है कि विस्फोटक भरी कार को तैयार करने के पीछे इसी आतंकी का हाथ था। हालांकि, इसके मारे जाने से भी खतरा अभी टला नहीं है। अभी ऐसे दो और IED एक्सपर्ट दक्षिण कश्मीर में सक्रिय बताए जा रहे हैं। इसी बीच कश्मीरी युवाओं का पहले से अधिक संख्या में आतंकियों से जुड़ना भी सुरक्षाबलों के लिए चिंता बना हुआ है।
लॉकडाउन में मारे गए 53 आतंकी
साल की शुरुआत से लेकर अब तक 90 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। पिछले कुछ सप्ताह में ही अलग-अलग मुठभेड़ों में 20 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। बीते सोमवार को भी शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जम्मू-कश्मीर में 53 आतंकी ढेर किए गए थे।
सेना को भी झेलना पड़ा नुकसान
हालांकि, इन मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को भी नुकसान झेलना पड़ा है। बीते महीने हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक कर्नल समेत चार जवान शहीद हुए थे। सेना ने पांच साल बाद किसी आतंकी मुठभेड़ में किसी कमांडिंग ऑफिसर को खोया है।