LOADING...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गोवा के 50 पर्यटक श्रीनगर में फंसे
जम्मू-कश्मीर में गोवा के 50 पर्यटक फंसे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गोवा के 50 पर्यटक श्रीनगर में फंसे

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
02:55 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद अधिकतर पर्यटक घर वापसी की तैयारी में है, जिसमें गोवा के 50 पर्यटकों का समूह भी शामिल है। गोवा सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि बैसरन घाट में घटना के बाद सभी आगंतुकों को पहलगाम और अन्य स्थानों से श्रीनगर के होटलों में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि गोवा के 50 से अधिक लोग फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हैं और सभी सुरक्षित हैं।

वापसी

पर्यटकों को वापस लाने का प्रयास जारी

गोवा के टूर ऑपरेटर भी पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर से वापस लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। एक टूर ऑपरेटर ने बताया कि कुछ पर्यटक भोजन के बाद बैसरन घाटी जाने वाले थे। हालांकि, किसी कारण टूर टाल दिया। पणजी में टूर कंपनी गोवा एडवेंचर क्लब के सह-संस्थापक अहराज मुल्ला ने बताया कि घटना के समय गोवा के लोगों का एक समूह पहलगाम बाजार में था, जबकि दूसरा समूह सोनमर्ग में था। अब सभी श्रीनगर के होटल में हैं।

यात्रा

24 अप्रैल को पहलगाम से लौटना था पर्यटकों का समूह

मुल्ला का कहना है कि उनकी कंपनी ने 34 लोगों के समूह के लिए पहलगाम और 12 के लिए जम्मू की यात्रा की योजना बनाई थी। अभी कुछ लोग जम्मू में भूस्खलन में फंसे हैं। वहां से उड़ान प्रभावित हैं। वहीं, दूसरा समूह 17 अप्रैल को पहलगाम गया था और उसे 24 अप्रैल को वहां से लौटना था, लेकिन अब उनकी तुरंत वापसी की कोशिश की जा रही है। उड़ानों में सीट न होने से सभी पर्यटक होटलों में हैं।