सोलर योजना के लिए अब तक आ चुके हैं एक करोड़ से अधिक आवेदन- प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बताया कि एक करोड़ से अधिक घरों ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के लिए पंजीकरण कर लिया है।
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश के सभी हिस्सों से लोग पंजीकरण कर रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में 5-5 लाख से अधिक घरों ने इसके लिए पंजीकरण करवाया है।
उन्होंने बाकी लोगों को भी जल्द इसके लिए पंजीकरण कराने की अपील की है।
ऐलान
22 जनवरी को मोदी ने किया था योजना का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बिजली पर होने वाले खर्च को कम करने से साथ उर्जा उत्पादन का है। इस योजना से धरती को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही इस योजना को मंजूरी दी थी। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने इसका ऐलान किया था। योजना के तहत 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
योजना
सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देगी सरकार
सोलर पैनल लगाने के लिए हर परिवार को करीब 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी और इसका कुल खर्च 1,45,000 रुपये होगा।
हर परिवार को 1 किलोवाट के लिए 30,000, 2 किलोवाट का तक सोलर पैनल लगाने के लिए 60,000 और 3 किलोवाट या उससे अधिक के लिए 78,000 की केंद्रीय वित्तीय सहायता मिलेगी।
इस योजना के लिए pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी आदि की जानकारी देनी होगी।