LOADING...
केरल: भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भरा पानी, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल: भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भरा पानी, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Oct 21, 2019
02:43 pm

क्या है खबर?

केरल में सोमवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम की मार एर्नाकुलम में हो रहे उपचुनाव पर भी पड़ी। यहां बारिश की वजह से मतदान प्रभावित हुआ। बारिश की वजह से राज्य में ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है। भारतीय मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, कोट्टायम, इदुक्की, एर्नाकुलम, पलक्कड़, मल्लापुरम, कोझीकोड और वायनाड समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बारिश

कई मतदान केंद्रों में पानी भरा

एर्नाकुलम में भारी बारिश के चलते कई मतदान केंद्र पानी में डूब गए। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित करने की मांग की है। राज्य के मुख्य निर्वाचल अधिकारी ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एर्नाकुलम में 12 पोलिंग बूथों को शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम जिले की वाट्टियूरकावू विधानसभा, अलपुझा में अरूर, कासरगोड में एर्नाकुलम और मंजेश्वर और पट्टानमथिट्टा में कोन्नी विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं।

जानकारी

मुख्य सचिव ने बुलाई आपात बैठक

बारिश के चलते हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि राज्य के मुख्य सचिव ने दोपहर बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसमें कई विभागों के बड़े अधिकारी शामिल होंगे।

Advertisement

असर

रेल संचालन रहा ठप्प

भारी बारिश के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है। एर्नाकुलम में ट्रैक पर पानी भरने के कारण रेल संचालन ठप्प रहा। वहीं छह जिलों में बारिश के चलते स्कूल और कॉलेज को बंद रखा गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि इस साल अगस्त में भी राज्य में बारिश और भूस्खलन के चलते 100 से ज्यादा लोगों की जानें गई थीं।

Advertisement

अनुमान

दो दिनों तक तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में कम दबाव मजबूत हो रहा है और इसका असर अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। इसके चलते बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इससे पहले मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भारी बरिश की चेतावनी दी थी। विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। कुछ दिनों के लिए उन्हें एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई है।

Advertisement