मेक्सिको: कार रेसिंग के दौरान हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, 9 घायल
अमेरिका से सटे मेक्सिको में गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां एक कार शो के दौरान गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना मेक्सिको के नसेनडा शहर के सैन विसेंट में कार रेसिंग शो के दौरान स्थानीय समयानुसार दिन में 2.18 बजे हुई। हमलावरों की संख्या एक से ज्यादा बताई जा रही है और घटना के पीछे किसी गिरोह का हाथ होने की आशंका है।
वैन से आए हमलावरों ने दागी गोलियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजा कैलिफोर्निया के हाईवे पर एक कार रेसिंग शो का आयोजन हो रहा था। दोपहर 2.18 बजे के करीब एक गैस स्टेशन के पास अज्ञात हमलावरों ने रेसर्स पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, हमलावर दो पिकअप ट्रक और तीन जीप में बैठकर आए थे। जहां घटना हुई, वो इलाका अमेरिकी सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद हमलावर अज्ञात दिशा में भाग गए।
घटना का वीडियो सामने आया
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग बंदूक की आवाज सुन छिपने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं। मेक्सिको सरकार और स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार, "सरकार बाजा कैलिफोर्निया स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के साथ हमले की जांच के लिए समन्वय बनाकर काम रह रही ताकि हमलावरों तक पहुंचने में मदद मिल सके।" पुलिस ने अभी तक घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों की पहचान जारी नहीं की है।
घटना के वीडियो में लोग छिपते दिखाई दे रहे हैं
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
म्युनिसिपल और स्टेट पुलिस, मरीन गार्ड, अग्निशमन विभाग और मेक्सिन रेड क्रॉस के सदस्य घटना के बाद मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मेयर अरमांडो अयाला रोबल्स ने कहा कि अटॉर्नी जनरल रिकार्डो इवान कार्पियो सांचेज ने घटना की जांच के लिए एक विशेष समूह का गठन कर दिया है। फिलहाल हमलावर पुलिस की पहुंच से दूर हैं। घटना को अंजाम देने के तरीके से पुलिस को शक है कि इसमें किसी गिरोह का हाथ हो सकता है।
हालिया दिनों में गोलीबारी की ये दूसरी बड़ी घटना
मेक्सिको में बीते एक हफ्ते के अंदर गोलीबारी की ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 15 मई को फर्मिंग्टन में एक 18 वर्षीय स्कूली छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना में 2 पुलिस अफसरों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। छात्र ने अपने हाथ में 3 बंदूक लेकर घटना को अंजाम दिया था। बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में छात्र को मार गिराया था।
इस खबर को शेयर करें