कोरोना संक्रमण के चपेट में होने के बाद श्रीनगर में महज 120 लोगों को लगी वैक्सीन
पूरा देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है। महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन को ही कारगर उपाय माना जा रहा है और सरकार अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में वैक्सीनेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले आठ दिनों से श्रीनगर संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित चल रहा है। इसके बाद भी यहां महज 120 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
श्रीनगर में आठ दिन में सामने आए 5,816 नए मामले
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार श्रीनगर में 9 से 16 मई के बीच संक्रमण के कुल 5,816 नए मामले सामने आए हैं और कुल 69 लोगों की मौत हुई है। पिछले आठ दिनों में यह संक्रमण की यह सबसे अधिक संख्या है। इस दौरान यहां 9 मई को सबसे अधिक 920 मामले दर्ज किए गए थे। इसके उलट 14 मई को सबसे कम 379 नए मामले दर्ज किए गए थे। जिले की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
आठ दिन में महज 120 लोगों को लगाई वैक्सीन
जिले में वैक्सीनेशन की हालत खराब है। पूरे देश में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं श्रीनगर में 9 से 16 मई के बीच 45 साल से ऊपर वाले महज 120 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी वैक्सीनेशन के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 11 मई को छोड़कर किसी भी दिन वैक्सीन नहीं लगाई गई।
वैक्सीन की कमी के कारण नहीं हो रहा वैक्सीनेशन- अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घाटी में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन अभियान बहुत धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा, "हमारे पास वर्तमान में कोई भी कोरोना वैक्सीन नहीं है। हमें 6 मई को 50,000 खुराक भेजी गई थी और अब वह पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। इसी तरह आगे होने वाली वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं आई है। इससे वैक्सीनेशन अभियान थमा हुआ है।"
जम्मू-कश्मीर के लोगों को नहीं लग सकेगी वैक्सीन- हसन
फ्लू विशेषज्ञ और डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर (DAK) के अध्यक्ष डॉ निसार उल हसन ने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को वैक्सीन नहीं लगा पाएगी। श्रीनगर के SMHS अस्पताल के डॉ निसार ने कहा कि उन्हें अपने ही अस्पताल में कोरोना की दूसरी खुराक नहीं लगी है। दूसरी खुराक के समय बताया गया कि अस्पताल में वैक्सीन ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने तंगमर्ग में जाकर दूसरी खुराक लगवानी पड़ी।
जम्मू-कश्मीर में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
जम्मू-कश्मीर में रविवार को 4,141 नए मामले सामने आए और 59 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,44,608 पर पहुंच गई है। इनमें से 3,149 की मौत हो गई और 51,623 सक्रिय मामले हैं। कुल मामलों में से 58,030 मामले अकेले श्रीनगर में दर्ज किए गए हैं। यह कुल मामलों का 23.72 प्रतिशत हिस्सा है। वर्तमान में श्रीनगर में 8,425 सक्रिय मामले हैं, जो 20 जिलों में सबसे अधिक है।