ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, 17 बार जा चुका है पाकिस्तान
राजस्थान पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में एक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद परवेज नामक इस व्यक्ति को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले से ही देश-विरोधी गतिविधियों के आरोप में हिरासत में लिया हुआ था। सोमवार को उसे राजस्थान में पूछताछ के लिए लाया गया, जहां राज्य पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
सैन्य अधिकारियों को बनाता था हनी ट्रैप का शिकार
अधिकारियों ने बताया कि परवेज ने गलत पहचान को आधार बनाकर भारतीय सेना के अधिकारियों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया था। वह उनसे देश की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर ISI को भेजता था। इसके बदले ISI से उसे पैसा और दूसरी सारी जरूरी सहायता मिलती थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि लंबे समय से ISI के संपर्क में था और पिछले 18 सालों में 17 बार पाकिस्तान जा चुका है।
ऐसे लेता था सिम कार्ड
परवेज सिम कार्ड लेने के लिए दूसरे लोगों की फोटो और पहचान पत्र का इस्तेमाल करता था। वह लोगों को पाकिस्तान हाई कमीशन से जल्दी वीजा लगवाने का भरोसा लेकर लोगों से उनके दस्तावेज ले लेता था। इन दस्तावेजों के सहारे वह सिम कार्ड लेकर ISI के साथ खुफिया सूचनाएं शेयर करता था। अधिकारियों ने बताया कि उसे जयपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
महीने की शुरुआत में पंजाब से पकड़ा गया था जासूस
इस महीने की शुरुआत में पंजाब के फिरोजपुर से पाकिस्तान के लिए काम कर रहे एक जासूस को गिरफ्तार किया गया था। यह जासूस उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। गिरफ्तार किया गया 21 वर्षीय जासूस सीमा की अग्रिम पोस्ट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। उसके पास से पाकिस्तानी मोबाइल नंबर बरामद किया गया था। पकड़ा गया जासूस पाकिस्तान के छह व्हाट्सऐप ग्रुप का मेंबर था।