तमिलनाडु: कथित पुलिसिया बर्बरता का एक और मामला, हिरासत में पिटाई से ऑटो ड्राइवर की मौत
तमिलनाडु में कथित पुलिसिया बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। तेनकाशी जिले में पुलिस हिरासत में हुई बर्बरता के बाद अस्पताल में भर्ती हुए एक युवा ऑटो ड्राइवर की 15 दिन बात मौत हो गई है। मृतक का नाम एन कुमारेसन बताया जा रहा है। कुमारेसन के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिरासत में उसकी पिटाई की थी। इससे पहले तूतीकोरन में एक बाप-बेटे की कथित तौर पर पुलिस की बर्बरता के कारण मौत हुई थी।
पुलिस हिरासत से आने के बाद कुमारेसन को हुई खून की उल्टियां
इंडिया टूडे पर छपी खबर के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीन से जुड़े एक मामले में पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग एक दिन की पूछताछ के बाद कुमारेसन घर लौट आए और किसी से कूछ बात नहीं की। थोड़ी देर बाद कुमारेसन को खून की उल्टियां होने लगीं और परिजन उसे सुरंदई के अस्तपाल में लेकर गए, जहां से उन्हें त्रिरुनेवेली के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।
किडनी और पेट पर लगी थी गंभीर चोटें
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि कुमारेसन की किडनी और पेट पर बुरी तरह से चोट लगी है। इसके बाद कुमारेसन ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी पिटाई की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें धमकी दी थी कि वह इस घटना के बारे में बाहर किसी को नहीं बताएंगे। कुमारेसन ने कहा कि पुलिसवाले उनके पिता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे।
दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
कुमारेसन की मौत के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले में अभी तक एक सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर और एक कॉन्स्टेबल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जयराज-बेनिक्स की मौत का मामला नहीं हुआ है ठंडा
तमिलनाडु में कथित पुलिसिया बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में तूतीकोरन में पुलिस ने तय समय पर दुकान बंद न करने के कारण एक मोबाइल विक्रेता जयराज को हिरासत में लिया था। थोड़ी देर बाद जब उनका बेटा बेनिक्स उनसे मिलने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। दो दिन बाद दोनों मृत पाए गए। आरोप है कि पुलिस ने बाप-बेटे की बेरहमी से पिटाई की थी।
खून से लथपथ पाए गए थे बाप-बेटे
जयराज-बेनिक्स मौत की मामले की जो जानकारी सामने आई है, वो बेहद डरावनी है। पुलिस ने कथित तौर पर दोनों को इतनी बुरी तरह पिटा था कि वो खून से लथपथ हो गए थे। खून को रोकने के लिए उन्हें दो घंटे तक अस्पताल मे भर्ती कराया गया। बेनिक्स को छह बार नए कपड़े दिए गए, लेकिन वो हर बार खून से तर हो जाते थे। यहां टैप कर आप यह विस्तार से पढ़ सकते हैं।