अगस्त तक कोरोना की चपेट में आ चुका था हर 15 में से एक भारतीय- सर्वे
पिछले महीने तक भारत में 10 साल से ऊपर का हर 15 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अगस्त में हुए दूसरे सीरो सर्वे के नतीजों में यह जानकारी सामने आई है। ICMR के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया कि 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच 29,082 लोगों का सर्वे किया गया, जिसमें से 6.6 प्रतिशत लोगों में कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडीज पाई गई हैं।
क्या होता है सीरो-सर्वे
सीरो सर्वे में व्यक्ति के खून का सैंपल लेकर उसमें IgG (इम्यूनोग्लोबुलिय G) एंटीबॉडी जांची जाती है। अगर यह एंटीबॉडी पाई जाती है तो इसका मतलब होगा कि वह व्यक्ति कम से कम दो सप्ताह पहले कोरोना की चपेट में आ चुका है।
आबादी के बड़े हिस्से पर बना हुआ है संक्रमण का खतरा- भार्गव
डॉक्टर भार्गव ने कहा कि दूसरे सीरो सर्वे में पता चला है शहरी झुग्गी-बस्तियों और दूसरे इलाकों में ग्रामीण इलाकों की तुलना में ज्यादा संक्रमण फैला था। उन्होंने कहा कि अभी आबादी के बड़े हिस्से पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नोलॉजी की रणनीति पर कामयाब रहना होगा। यह सर्वे 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों और वार्डों में किया गया था।
ये रहे थे पहले सर्वे के नतीजे
ICMR ने 11 मई से 4 जून के बीच देशभर में पहला सीरो सर्वे किया था। उस दौरान कोरोना की चपेट में आने वाले व्यस्कों की दर 0.73 प्रतिशत थी। उस सर्वे के लिए उन्हीं 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांव और वार्डों को चुना गया था, जिसमें दूसरा सर्वे हुआ है। इन जगहों पर 30,283 घरों को दौरा किया गया था, जिनमें से 28,000 व्यस्क इस सर्वे में शामिल होने को राजी हुए थे।
आबादी के लिहाज से संक्रमण के मामले में बेहतर स्थिति में भारत- सरकार
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहारों और सर्दियों के कारण राज्यों को बेहतर कंटेनमेंट रणनीति अपनानी होगी। मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर कोरोना के 4,453 मामले हैं और 70 मौतें हुई हैं। इस मामले में भारत दुनिया के सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल हैं। सरकार ने यह भी बताया कि भारत में अब प्रति 10 लाख लोगों पर 50,000 से ज्यादा टेस्ट होने लगे हैं।
देश में अब तक 7.31 करोड़ टेस्ट
देश में बीते दिन 11,42,811 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 7.31 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। कुल टेस्ट में भारत सबसे आगे चल रहे देशों में शामिल हैं, लेकिन आबादी के लिहाज से यह काफी पीछे है।
देश में संक्रमण के क्या हालात?
अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो ये 61 लाख से अधिक हो गए हैं। बीते दिन देशभर में कोरोना के 70,589 नए मरीज मिले और 776 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये 26 अगस्त के बाद आए सबसे कम मामले हैं। टेस्टों में कमी के कारण ये गिरावट आई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 61,45,291 हो गई है, जिनमें से 96,318 की मौत हुई है।