जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने किया CRPF के गश्ती दल पर हमला, एक जवान सहित दो की मौत
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज सुबह आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक गश्ती दल पर हमला किया। हमले में एक CRPF जवान और एक आम नागरिक की मौत हुई है, वहीं तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। जवान तीन साल के एक बच्चे को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे। आतंकी हमला करने के बाद मौके से भाग गए और अब उन्हें ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुबह 7:35 बजे किया आतंकियों ने हमला
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि आतंकियों ने सुबह 7:35 बजे के आसपास सोपोर के मॉडल टाउन इलाके में CRPF के गश्ती दल पर हमला किया। आतंकियों ने अचानक से जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया और चार जवान घायल हो गए। जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग का जबाव दिया, लेकिन आतंकी बचकर भागने में कामयाब रहे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया।
बेटे के साथ कार में मौजूद शख्स की भी गोली लगने से मौत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमले के समय घटनास्थल पर एक कार में एक आम नागरिक भी अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ मौजूद था। हमले में उसे भी गोली लगी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान उसके बेटे को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रोते बच्चे को चुप कराते रहे जवान
शुक्रवार को भी आतंकियों ने किया था CRPF के गश्ती दल पर हमला
इससे पहले बीते शुक्रवार को भी आतंकियों ने CRPF के एक गश्ती दल पर हमला किया था जिसमें एक जवान और आठ साल के एक बच्चे की मौत हुई थी। सुरक्षा बलों ने हमला करने वाले दोनों आतंकियों को ढूढ़ निकाला और मंगलवार को अनंतनाग जिले में हुई एक मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया। पुलिस ने बताया था कि ये दोनों आतंकी पिछले साल एक पुलिसकर्मी को मारने में भी शामिल थे।
इस साल अब तक मारे गए 128 आतंकी
आतंकियों के खिलाफ इस अभियान के तहत इस साल अभी तक 128 आतंकियों को मारा जा चुका है। अकेले जून के महीने में ही 48 आतंकियों को ढेर किया गया है जो नवंबर, 2018 के बाद सबसे अधिक है। मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के अलावा अन्य कई छोटे आतंकी समूहों के आतंकी भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिहं के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के लोगों के सहयोग के कारण ये सफलताएं मिली हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे के लिए चलाया जा रहा अभियान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसके तहत पुलवामा के त्राल से हिजबुल मुजाहिदीन का सफाया किया जा चुका है जो 1989 के बाद पहली बार हुआ है। सुरक्षा बलों का लक्ष्य जल्द ही दक्षिण कश्मीर से आतंकियों का सफाया करना है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में अभी 29 विदेशी आतंकी सक्रिय हैं और नीचे आने पर उन्हें ढेर किया जाएगा।