Page Loader
कमर्शियल LPG सिलेंडर 209 रुपये हुआ महंगा, नए महीने की शुरुआत में उपभोक्ताओं को झटका
कमर्शियल LPG सिलेंडर 209 रुपये हुआ महंगा

कमर्शियल LPG सिलेंडर 209 रुपये हुआ महंगा, नए महीने की शुरुआत में उपभोक्ताओं को झटका

लेखन नवीन
Oct 01, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

नए महीने की शुरुआत के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने लाखों उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका दिया है। OMC ने रविवार से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है। LPG की कीमतों में यह बढ़ोतरी 158 रुपये की कटौती के लगभग एक महीने बाद हुई है। कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

कीमत

कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के लिए कितना भुगतान करना होगा? 

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में 1 अक्टूबर, 2023 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1,731.50 रुपये हो जाएगी। साथ ही कोलकाता में अब कमर्शियल LPG सिलेंडर 1839 रुपये और मुंबई में 1,684 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई में अब कमर्शियल LPG सिलेंडर कीमत बढ़कर 1,898 रुपये और बेंगलुरू में 1,813 रुपये और लखनऊ में 1,845 रुपये हो जाएगी।

दाम

सितंबर में कम किए थे कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम  

इससे पहले सिंतबर में तेल कंपनियों ने घरेलू के साथ-साथ कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में भी बड़ी कटौती की थी। पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 158 रुपये तक कम कर दिए गए थे। अब कर्मिशयल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का असर होटल और रेस्टोरेंट में पड़ेगा। इसके बाद से यहां खाने-पीने की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि होटल और रेस्टोरेंट ही कमर्शियल गैस सिलेंडर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

दाम

केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर पर दी है बड़ी राहत

30 अगस्त को केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाने का फैसला किया था। सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू LPG सिलेंडर में मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया था। सरकार के फैसले से आम उपभोक्ताओं को बढ़ी राहत मिली थी। इसके बाद से राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई है।

आलोचना

कांग्रेस ने LPG के कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर साधा निशाना 

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने LPG की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, 'नया महीना, नया तोहफा। कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम ₹209 रुपए बढ़े। जनता कमरतोड़ महंगाई से बेहाल है, मगर मोदी सरकार जनता की भलाई की जगह पूंजीपति मित्रों का जेब भरने में व्यस्त है। अबकी बार, नहीं थम रही महंगाई की मार।'