पेट्रोल-डीजल के दामों में हो सकती है 5-10 रुपये की कटौती, तेल कंपनियों का मंथन जारी
कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बाद तेल कंपनियां आम लोगों के प्रति थोड़ी नरम हो सकती हैं। संभावना है कि अगले महीने पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट हो सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद अगले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतें 5 से 10 रुपये प्रति लीटर कम करने पर विचार कर रही हैं। कंपनियां अपने हितधारकों से परामर्श के बाद निर्णय लेंगी।
दामों में कटौती के बाद भी होगा 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा
रिपोर्ट के मुताबिक, तेल कंपनियों की कच्चा तेल प्राप्त करने की लागत कम हो गई है। अगर कंपनियां 5 से 10 रुपये की कटौती करती हैं तो भी उनका शुद्ध मुनाफा रिकॉर्ड 75,000 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। खबर है कि ईंधन की बिक्री पर अधिक मार्केटिंग मार्जिन के कारण 3 तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली और दूसरी तिमाही में महत्वपूर्ण शुद्ध लाभ कमाया और यह तीसरी तिमाही में भी जारी रहेगा।
महंगाई दर पर लगाम लगा सकता है यह फैसला
तेल कंपनियों में अप्रैल, 2022 से ईंधन की कीमतों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। अगर तेल की कीमतें गिरती हैं तो महंगाई दर में भी राहत दिखेगी। बता दें कि कच्चे तेल की कीमतें दिसंबर, 2021 में 73.30 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर मार्च, 2022 में 112.87 डॉलर प्रति बैरल और जून, 2022 में 116.01 डॉलर प्रति बैरल हो गई थीं। जुलाई, 2022 में इसमें गिरावट शुरू हुई और अभी यह 77.8 डॉलर प्रति बैरल है।